Acn18.com/राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में मतदान के तारीखों की घोषणा कर दी। नगरीय निकायों के चुनाव पूरे प्रदेश में एक ही चरण में होंगे 22 जनवरी से नामांकन पत्र क्रय करना और जमा करना शुरू हो जाएगा 31 जनवरी तक नाम वापसी हो सकेगी 11 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे और 15 फरवरी को मतगणना होगी
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में जिन निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं वहां 44 लाख 87668 मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे ।इनमें 22 लाख 20224 पुरुष 22,66746 महिला और 498 थर्ड जेंडर मतदान करेंगे
छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमो में से भिलाई चरोदा, भिलाई रिसाली ,और बिरगांव नगर निगम में अभी चुनाव नहीं होंगे वहीं कोरबा रायपुर चिरमिरी जगदलपुर दुर्ग राजनादगांव रायगढ़ अंबिकापुर धमतरी और बिलासपुर में चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं
राज्य निर्माण के बाद कोरबा ने लखन लाल देवांगन, जोगेश लंबा रेनू अग्रवाल और राजकिशोर प्रसाद को महापौर के रूप में देखा है वही रायपुर को सुनील सोनी किरणमई नायक प्रमोद दुबे और एजाज ढेबर महापौर के रूप में मिले हैं।