Acn18.com/कोयला के कारोबारी अनिल यादव की कल संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अनिल यादव राजगामार गया था। वहां एक जगह उसे बेहोशी की हालत में पाया गया अनिल को जिला अस्पताल ले आया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अनिल यादव के विषय में पता चला है कि वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा कोरबा में निवास करता था। पेशे से कोयला व्यवसायी अनिल होली मनाने राजगमार गया था जहां उसके साथ मारपीट हुई ।बेहोशी की हालत में अस्पताल लाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक अनिल यादव के परिजनों का आरोप है की अनिल के साथ अर्पित, अभिषेक. अंजू और यश दास नामक युवक ने मारपीट किया है जिसके कारण अनिल यादव की मौत हो गई। अनिल यादव मूलत मनेंद्रगढ़ के निवासी थे उनका परिवार मनेंद्रगढ़ के अलावा बिलासपुर और कोरबा में भी निवास करता है अनिल के रिश्तेदारों को जो संदेह है पुलिस उस दिशा में जांच कर रही है
कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत, चार लोगों पर परिवार ने लगाया आरोप
More Articles Like This
- Advertisement -