Acn18.com/केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का पहली बार कोरबा जिले में दस अप्रेल को आगमन हो रहा है। इस दौराप वे मेगा माइंस गेवरा का जायजा लेंगे। कोयला मंत्री के दौरे को लेकर एसईसीएल प्रबंधन ने व्यापक तैयारी की है। प्रशासन से मिली जानकारी में बताया गया,कि कोयला मंत्री दस अप्रेल को सुबह 11 बजे महामाया मंदिर रतनपुर में दर्शन के बाद गेवरा कोल माइंस पहुंचेंगे। कुछ घंटे आराम के बाद वे दोपहर साढ़े तीन बजे गेवरा माइंस का विजिट करेंगे। इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के साथ उनकी समिक्षा बैठक होगी। शाम साढ़े चार बजे वे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। बताया गया,कि एसईसीएल गेवरा दीपका खदानों के विस्तार के मामले में आ रही परेशानियों को हल करने एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी को लेकर कोयला मंत्री का यह दौरा जिले में हो रहा है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है,क्योंकि रायपुर पहुंचने के बाद कोयला मंत्री की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ लंबी चर्चा होना है। इसके लिए मंत्रालय को सुनिश्चित किया गया है।
कोयला मंत्री रेड्डी करेंगे मेगा माइंस का दौरा,उत्पादन और भू-अर्जन से जुड़ी समस्याओं पर रहेगा फोकस
More Articles Like This
- Advertisement -