Acn18.com/शक्ति की उपासना का सबसे बड़ा शारदीय नवरात्र कोरबा जिले के कुसमुंडा कोयलांचल में इस बार सबसे भव्य होगा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कुसमुंडा क्षेत्र के द्वारा इस उत्सव की जिम्मेदारी ली गई है। आयोजन के लिए समिति बनाई गई है जो अपनी तैयारी में लगी हुई है।
कुसमुंडा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा प्रोजेक्ट संचालित है जो कोयला उत्पादन के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड प्राप्त कर रही है और अपना नाम आगे बढ़ा रही है। कुसमुंडा क्षेत्र में सीजीएम के तौर पर संजय मिश्रा की पदस्थापना के बाद कई प्रकार के काम कराए जा रहे हैं। नवरात्रि का पर्व शक्ति की उपासना से जुड़ा हुआ है इसलिए इसकी गरिमा को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है। एसईसीएल के आवासीय परिसर में इस बार अत्यंत भव्य अंदाज में नवरात्र और दशहरा उत्सव को मनाने के लिए प्रबंधन के द्वारा योजना बनाई गई है। इस हेतु विशाल मंडप तैयार किया जा रहा है। दुर्गा पूजा समिति के लिए अपनी सेवाएं दे रहे और कर्मचारियों की शुक्ल ने बताया कि पहले की तरह समिति को यहां वहां जाकर चंदा प्राप्त करने में समय जाया नहीं करना होगा। प्रबंधन ने उत्सव के लिए एक अच्छी योजना बनाई है और इस पर काम किया जा रहा है।
जिस अंदाज में कुसमुंडा में शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी का दौर जारी है उसे लग रहा है कि पिछले सभी रिकार्ड इस बार टूट जाएंगे और दर्शनार्थियों को एक अच्छा वातावरण कोयलाचल में देखने को मिलेगा।