spot_img

सीएमपीएफ संबधीं त्रुटी नहीं हो सकी दूर , श्रमिक नेताओं ने कुसमुंडा जीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन ,15 दिन के भीतर मांग पूरी करने की दी चेतावनी

Must Read

acn18.com कुसमुंडा / तकनीकी खामियों के कारण एसईसीएल में कोल कर्मियों के साथ ही ठेका श्रमिकों की सीएमपीएफ की राशि अटक गई है। श्रमिक संगठन द्वारा त्रुटियों को दूर करने की मांग पिछले 3 वर्षों से की जा रही है लेकिन उस पर प्रबंधन ने किसी तरह का ध्यान नहीं दिया। यही वजह है,कि श्रमिक संगठन कुसमुंडा जीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

- Advertisement -

एसईसीएल के खिलाफ एक बार फिर से श्रमिक संगठन आक्रोशित हो गए है। सीएमपीएफ राशि के भुगतान में आ रही अड़चनों को दूर करने को लेकर जिस तरह से प्रदर्शन आनाकारी कर रहा है उसे लेकर श्रमिक संगठन सीटू ने मजदूरों के साथ मिलकर कुसमुंडा जीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। श्रमिक नेताओं का आरोप है,कि प्रबंधन उनकी मांगो को लेकर अब तक लापरवाह बना हुआ है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। निर्धारित अवधी के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

एक सुत्रीय मांगो को लेकर श्रमिक नेताओं ने प्रदर्शन किया है। देखने वाली बात होगी,कि एसईसीएल उनकी मांगो को लेकर कब गंभीर होता है।

रायपुर पहुंची चेस ओलंपियाड की मशाल:शहर में विटेंज कार में निकली रिले टार्च, फूल बरसाकर हुआ स्वागत; भारत में पहली बार हो रहा आयोजन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पावर प्लांट के बाथरूम में मिला कोबरा,जहरीले सर्प को देख बाथरूम गई महिला की निकली चीख

Acn18.com/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के केटीपीएस प्लांट के एक बाथरूम में महिला कर्मचारी जब गई तो उसे अंदर...

More Articles Like This

- Advertisement -