acn18.com रायपुर। देश के कई राज्यों में चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति प्रभावित हो रही है. छत्तीसगढ़ में भी ट्रक चालकों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं, स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली.
कानून व्यवस्था बिगड़ी तो कलेक्टर-एसपी होंगे जिम्मेदार
सीएम ने बैठक के दौरान ज़िले में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए है, सीएम ने कहा है कि अन्यथा की स्थिति में सीधे कलेक्टर-एसपी की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी. ध्यान रहे कि किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलने पाएं और जनता तक सही जानकारी पहुंचे. इसके अलावा सीएम ने अफ़वाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
आवश्यक वस्तुओं की नहीं होनी चाहिए किल्लत
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को दिए ये निर्देश दिए गए हैं कि, अतिआवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल पेट्रोल/डीजल एवं घरेलू एलपीजी की आपूर्ति किसी भी स्थिति में किसी के द्वारा प्रभावित नहीं की जा सकती है. अतः इसकी सतत् परिवहन एवं आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.