spot_img

कमलनाथ के बयान पर CM बोले-कांग्रेस दंगे भड़काना चाहती है:कोरोना में लाशों को देखकर वे खुश होते थे; नाथ का ट्वीट- मुझे पागल कहा

Must Read

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग अब ‘पागल’ और ‘सड़क छाप गुंडे’ जैसी भाषा पर आ गई है। सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कमलनाथ के एक वीडियो को लेकर कहा कि आप वोटों की भूख में इतना पागल हो गए कि एमपी को अशांति की खाई में झोंकना चाहते है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।

- Advertisement -

दरअसल दो दिन पहले छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में शामिल हुए कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा कि ये लोग देश में दंगे करवाना चाहते हैं। आप लोग छिंदवाड़ा संभालिए मुझे पूरा प्रदेश संभालने दीजिए। कमलनाथ का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है। इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगाया।

भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद CM शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा।
भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद CM शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा।

भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद मीडिया से बातचीत में CM शिवराज ने कहा- अपना मध्यप्रदेश शांति का टापू है। मध्यप्रदेश की जनता प्रेम, स्नेह और सद्भाव के साथ रहती है आपने देखा कि रामनवमी हो चाहे श्री रामजी का जन्मदिन हो या हनुमान जयंती हो। पूरे प्रदेश में ना केवल शांति बल्कि सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाई गई, लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा। वो चाहते हैं कि मध्य प्रदेश शांति का टापू ना रहे। यहां दंगे फसाद हों।

मध्यप्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते: CM

सीएम शिवराज ने कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मुख्यमंत्री जब वह 2018 के पहले मुख्यमंत्री नहीं थे। चुनाव के पहले तब भी यह कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90 परसेंट वोट क्यों नहीं डलते? वो डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा। उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा। वो केवल क्या वोट बैंक मानकर काम करते हैं? क्या वोट के लिए भी लोगों को भड़काया जाएगा ? धर्म और जातियों में। अभी परसों की घटना है वो एक समुदाय से कह रहे थे कि देश में प्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं। कहां मध्यप्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं? मध्यप्रदेश में कहां अशांति है? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए कि मध्यप्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते हैं। क्या आप मन ही मन यह कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं।

छिंदवाड़ा में दो दिन पहले रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे। यहां पर उन्होंने कहा था- ये लोग देश में दंगे करवाना चाहते हैं। इसके बाद से ही BJP कमलनाथ पर हमलावर है।
छिंदवाड़ा में दो दिन पहले रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे। यहां पर उन्होंने कहा था- ये लोग देश में दंगे करवाना चाहते हैं। इसके बाद से ही BJP कमलनाथ पर हमलावर है।

राजनीति की स्तरहीनता मप्र का भला नहीं करेगी

सीएम ने कहा- जब कोविड था तब भी ये शवों को देखकर प्रसन्न होते थे। यह राजनीति की स्तरहीनता मध्यप्रदेश का भला नहीं करेगी। हमने देखा कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर भी हमारे मुस्लिम भाई-बहनों ने कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह सद्भाव आपको ठीक नहीं लग रहा, लेकिन आप कुछ भी कर लें हम मध्यप्रदेश को दंगों की आग में आपको झोंकने नहीं देंगे। यहां पर अमन और चैन कायम रहेगा

दुनिया देख रही एमपी का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा: कमलनाथ

सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने सीएम की भाषा को सड़क छाप गुंडे जैसी बताया। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है।

कमलनाथ ने लिखा कि – मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है। लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। शिवराज जी मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। लेकिन आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है।

इंदौर में वहीं बनेगा मंदिर: कमलनाथ

इंदौर में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में कुएं और बावडियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। आगे ऐसी कोई स्थिति न हो। इन्हें भरना उपाय नहीं हैं। कैलाश विजयवर्गीय के सुझाव को ठीक मानता हूं। इन्हें जलस्रोतों के रूप में उपयोग किया जाए। इंदौर की घटना के बाद हमने उस बावड़ी को भर दिया। वहां मंदिर बहुत पुराना था। मुझे ये लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य के साथ वहां फिर से मंदिर स्थापित कर दिया जाए ताकि कॉलोनीवासी पूजा अर्चना कर सकें।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ ने कर्मचारियों के रचनात्मकता को दी नई उंचाई*

Acn18. Com.वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर ‘मल्हार 2.0’ फोटो...

More Articles Like This

- Advertisement -