acm18.com/ रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत सीएम साय ने आज राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सीएम ने कहा, यह नई विमान सेवा न केवल इन शहरों के बीच की दूरी कम करेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करेगी, साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। इस नई विमान सेवा के लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई!
इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज , विधायक प्रबोध मिंज , राजेश अग्रवाल , रामकुमार टोप्पो एवं अन्य नेता उपस्थित रहे।