acn18.com उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव देर रात महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड और फुटपाथ में सोने वाले लोगों को कंबल बांटा। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मोहन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने चामुंडा माता चौराहा पर फुटपाथ और बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों को कंबल वितरित किया। बाबा महाकाल की नगरी के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सीएम ने मोहन यादव कहा कि मैं दिल्ली से राजनाथ सिंह के साथ देहरादून और हरिद्वार गया था। उसके बाद उज्जैन पहुंचा हूं।
सीएम ने कहा कि हरिद्वार में साधु-संतो को सिंहस्थ 2028 के लिए आमंत्रण दिया। कंबल बांटने के बारे में उन्होंने कहा कि गरीब लोग जो फुटपाथ और बस स्टैंड पर सो रहा हैं, उनकी मदद हो जाए। इस कारण कंबल बांटे गए हैं। आने वाले समय में उनके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की जाएगी। बीजेपी लगातार विकास के कार्य कर रही है।