acn18.com रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए रायपुर जिले के ग्राम डंगनिया (चम्पारण) पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री को फूल देकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू भी मौजूद थे।
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने चंपारण स्थित जगतगुरू श्रीमद् वल्लभाचार्य जी और चम्पेश्वर महादेवजी का दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्याम सुंदर दास और जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने भी यहां दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम तामासिवनी स्थित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक खुमरी पहनाकर और कृषक हल भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तामासिवनी को मैं लंबे समय से जानता हूं। यहां आज 43 सालों के बाद मैं अपने मित्र से मुलाकात कर रहा हूं, जो कभी मेरे रूम पार्टनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल के पद पर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपने पास बुलवाया। CM ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में की महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. ग्राम तामासिवनी में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नया भवन बनवाया जायेगा।
2. ग्राम पारागांव और चंपारण में भी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नया भवन बनवाया जायेगा।
3. ग्राम मिलाई में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
4. पटेवा से डोंगीतराई पिपरीद सोनसिल्ली मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा।
5. भेलवाडीह-उपरवारा ग्रामीण मार्ग का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा।
6. ग्राम घोरमट्टी और तर्रा में पूर्व माध्यमिक शाला प्रारंभ की जायेगी।
7. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जायेगी।
8. ग्राम कुरु तथा ग्राम डोमा में नया उपस्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
9. ग्राम छटेरा (आरंग) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
10. तामासिवनी में कॉलेज की स्वीकृति।
11. गोबरा नवापारा मे मुक्तिधाम का निर्माण।