spot_img

CM भूपेश ने बर्थडे पर काटा 150 फीट लंबा केक:मल्टीलेवल पार्किंग में BPO का किया उद्घाटन, 100 युवाओं को मिले जॉब लेटर

Must Read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को जन्मदिन पर 150 फीट लंबा केक काटा। कलेक्टोरेट के सामने मल्टी लेवल पार्किंग में यह आयोजन किया गया। इस दौरान CM ने पांचवे और छठवें माले पर बने बीपीओ सेंटर का भी उद्घाटन किया।

- Advertisement -

केक के निर्माण में 65 लोग जुटे थे। उन्होंने 24 घंटे की मेहनत कर यह 430 किलोग्राम का केक तैयार किया। केक की खास बात यह थी कि इसमें बघेल सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को दिखाया गया था।

मुख्यमंत्री ने केक काटने के बाद केक बनाने वाली टीम के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आपने जनहित में चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को इसमें दिखा दिया है। इस तरह से अनूठे तरीके से आपने केक बनाकर मेरे जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BPO सेंटर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BPO सेंटर का उद्घाटन किया।

CM ने जन्मदिन पर युवाओं को दिया BPO का तोहफा

मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल अपने जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बीपीओ सेंटर का तोहफा दिया। कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवे और छठवें माले पर बने इस बीपीओ सेंटर का मुख्यमंत्री का शुभारंभ सीएम ने किया। उन्होंने यहां बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए एक सौ युवाओं को जॉब लेटर भी दिए।

इस बीपीओ सेंटर की स्थापना लगभग दस करोड़ रूपये की लागत से की गई है। दावा किया जा रहा है कि इससे युवाओं को आधुनिक सुविधाओं के जरिए रोजगार के नये मौके मिलेंगे। इस BPO सेंटर के जरिए छत्तीसगढ़ के युवा कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसायों से जुड़ेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 100 युवाओं को मिले जॉब लेटर दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 100 युवाओं को मिले जॉब लेटर दिया।

BPO का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लम्बे समय से ऐसे आधुनिक सेंटर BPO की जरूरत महसूस हो रही थी, जहां काम करते हुए कम लागत पर बेरोजगार और कॉलेज में पढ़ रहें युवाओं को पूरी दुनिया से जुड़कर अपने कौशल बढ़ाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे बीपीओ आधारित हाइटेक कॉल सेंटर की जरूरत शहर में महसूस की जा रही थी। रायपुर में इस तरह के कॉल सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को इंदौर, बैंगलुरू जैसे अन्य महानगरों में जाकर रोजगार के अवसर तलाशने पड़ते थे।

500 युवाओं को रोजगार मिलेगा, आज 100 युवाओं को मिले जॉब लेटर
सीएम ने BPO सेंटर का उद्घाटन करते हुए यहां काम करने के लिए 100 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इस बीपीओ सेंटर में छत्तीसगढ़ के 500 युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए लगभग एक हजार आवेदन मिले थे। तीन दिन की स्क्रिनिंग प्रक्रिया के बाद इनमें से 650 युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार के बाद 100 युवाओं का चयन बीपीओ में काम करने के लिए किया गया है। बाकि 400 युवाओं का चयन भी आने वाले 10-15 दिनों में कर लिया जाएगा और एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें बीपीओ में नौकरी दे दी जाएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एसईसीएल के खिलाफ फूटा भू-विस्थापितों का गुस्सा,जबरन करना चाहते थे खनन,गुस्सा देखकर वापस लौटा प्रबंधन

Acn18.com/खदान विस्तार के लिए एसईसीएल प्रबंधन और भू-विस्थापितों के बीच टकराहट जारी है। सारे नियमों को ताक पर रखकर...

More Articles Like This

- Advertisement -