छत्तीसगढ़ में आज बरसेंगे बादल:कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

Acn18.com/प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासकर सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में झड़ी लगने के आसार हैं। सोमवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहने के बाद बारिश हुई। थोड़ी देर की राहत के बाद लोग इस बारिश से उठी उमस से परेशान रहे।

बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के सुकमा जिले में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं जशपुर, रायगढ़, रायपुर, कोरबा समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अन्य राज्यों के मुकाबले फिलहाल छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं।

मौसम का अनुमान जिलेवार
सरगुजा – यहां रविवार को हल्की बारिश हुई है। 15 अगस्त को जिले के अधिकतर जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
जशपुर – जिले में आज बादल छाए रहेंगे। यहां भी अधिकतर जगहों में बारिश होगी। हालांकि हालत के हिसाब से ये कम या ज्यादा हो सकते हैं। कल से तेज बारिश हो सकती है।
कोरिया – यहां बारिश नहीं होने की वजह से लोग परेशान रहे लेकिन मौसम अब हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कल से यहां तेज बारिश के आसार हैं।

सूरजपुर – यहां भी एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है। बलरामपुर – जिले में रविवार को 30.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिलासपुर – सोमवार को मौसम शुष्क रहा, हल्की बूंदाबांदी भले ही हुए लेकिन बादल छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं हुई। आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। कांकेर- यहां बीते 7 दिन से बारिश नही हुई है। बहुत उमस और गर्मी से लोग परेशान है। आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद की जा रही है। कोरबा – बीते दिनों में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई लेकिन अब उमस परेशान कर रही है। आज हल्की बारिश की संभावना है। सारंगढ़ -बिलाईगढ़- जिले में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। रायपुर – रविवार को यहां बारिश हुई।आज भी जिले में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। महासमुंद – कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बस्तर – यहां आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बेमेतरा – कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले 24 घंटे कैसा है मानसून का हाल
मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है और इसका दूसरा पूर्वी छोर गोरखपुर, दरभंगा, मालदा उसके बाद पूर्व की ओर पूर्व की ओर नागालैंड तक विस्तारित है।मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, सेबुर, गोलपारा और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक फैला है। मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है । प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।