spot_img

टिकट के लिए कांग्रेसियों की दावेदारी:पाटन से अकेले CM भूपेश, वैशाली नगर से 30 आवेदन; दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज समेत 7 का दावा

Must Read

कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए अपनी दावेदारी की है। वैशाली नगर विधानसभा सीट से 30 लोगों ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा ही एकलौती ऐसी सीट रही, जिसमें सीएम के अलावा किसी अन्य ने टिकट का दावा नहीं किया है।

- Advertisement -

अहिवारा से करीब दो दर्जन, दुर्ग ग्रामीण से 7, दुर्ग शहर से 9, भिलाई नगर से 10 दावेदारों के आवेदन दिया है। अब तमाम प्रक्रिया से गुजरने के बाद 31 अगस्त को जिलाध्यक्ष 3 नामों के पैनल के साथ सारे आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी। दावेदारी के दौरान कई मंत्रियों सहित विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया है। मंत्री गुरु रुद्र कुमार और ताम्रध्वज साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने की अहिरवारा विधानसभा से दावेदारी, समर्थकों और अन्य नेताओं के साथ मौजूद।
मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने की अहिरवारा विधानसभा से दावेदारी, समर्थकों और अन्य नेताओं के साथ मौजूद।

मंत्री के साथ मेयर न भी की अहिवारा से दावेदारी
अहिवारा से विधायक और मंत्री गुरु रुद्र ने दावेदारी की है। मंत्री के साथ-साथ भिलाई तीन नगर निगम के महापौर दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने भी अपना आवेदन दे दिया। यहां से वैशाली नगर के बाद सबसे अधिक 24 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की।

बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने की टिकट की दावेदारी की है।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने की टिकट की दावेदारी की है।

भिलाई नगर से 10, वैशाली नगर से 30 आवेदन
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से 10 दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिया। इसमें वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव सहित सुभद्रा सिंह, बृजमोहन सिंह, अमित चंदूलाल चंद्राकर, सरसिस घोष, कन्हैया लाल, कलाम खान, जय वर्मा, नरेश ब्रह्म देव पटेल के नाम शामिल हैं।

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 30 आवेदन आए। इनमें विजय साहू, इंद्रजीत सिंह सैनी, दीपक दुबे, रज्जन खान, आरएस शर्मा, प्रवीण गोस्वामी, अमित चंद अरोड़ा, महेश जैसवाल, रीता गेरा, करीम खान, डेरेश्वर बंजारे, दुर्गा प्रसाद, पीला लाल देशमुख, उमेश सिंह, अभिषेक सिंह चंदेल, राजेश शर्मा, सुभद्रा सिंह, भुनेश्वरी देवी, गुरमीत धनई, गौरव श्रीवास्तव, संदीप निरंकारी, अली हुसैन सिद्धकी, इरफान खान, अतुल साहू, सीजू एंथोनी, बृजमोहन सिंह और पुष्पा भुनेश्वर यादव के नाम शामिल हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -