Acn18.com/चीन में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड केस सामने आए हैं। इनमें से 3,822 लक्षण वाले थे और 36, 525 बिना लक्षण वाले। राजधानी बीजिंग में ही चार हजार मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद लॉकडाउन में और सख्ती की जा रही है। लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है जिससे लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं।
चीन में बीते तीन दिनों के आंकड़े
चीन में बीते तीन दिनों के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार शनिवार को 31,709 मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 39,791 मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 40, 347 मामले सामने आए हैं।
लोगों ने जिनपिंग सरकार के विरोध में लगाए नारे
इस बीच, सप्ताहांत के दौरान शंघाई के पूर्वी महानगर में जो विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, वह बीजिंग तक फैल गया, जहां सैकड़ों लोग रविवार शाम केंद्रीय शहर में लियांगमाहे नदी के पास एकत्रित हुए। झिंजियांग में उरुमकी में COVID-19 लॉकडाउन के तहत रिपोर्ट किए गए एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग में मारे गए लोगों की याद में जलती हुई मोमबत्तियां ले जाने वाली भीड़ ने जिनपिंग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन काफी देर तक चला और इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
जिनपिंग इस्तीफा दो के लगे नारे
सड़क पर उतरे लोगों का कहना है कि बस बहुत हो गया वे लॉकडाउन को ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। कई लोगों ने मौन विरोध भी जताया जबकि अन्य लोगों ने सार्वजनिक रूप से चीनी नेता शी जिनपिंग को इस्तीफा देने के लिए कहा।सिंघुआ विश्वविद्यालय समेत कई शहरों में विरोध
बीजिंग में प्रतिष्ठित सिंघुआ विश्वविद्यालय और नानजिंग में संचार विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किए। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को बताया कि हाल के हफ्तों में, गुआंग्डोंग, झेंग्झौ, ल्हासा, तिब्बत की प्रांतीय राजधानी और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिसमें प्रतिभागियों ने लंबे समय तक लॉकडाउन और कोविड परीक्षणों को समाप्त करने की मांग की है।