spot_img

मुख्यमंत्री योगी ने किया लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण, पीएम मोदी देंगे वीडियो संदेश

Must Read

acn18.com अयोध्या/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लता मंगेश्कर चौक का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की। इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे।इसके बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत होगा। कार्यक्रम के क्रम में लता के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र महाराष्ट्र द्वारा दी जाएगी। लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद हैं।

लता मंगेशकर चौक की खासियत
– 7.9 करोड़ से हुआ लता मंगेशकर चौक का निर्माण।
– स्मृति चौक पर गूंजेंगे लता मंगेशकर के भजन।
– मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी।
– वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
– 14 टन वजनी वीणा को बनाने में लगे 70 लोग।
– कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनी वीणा।
– पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने बनाई है वीणा की डिजाइन।
– वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं।
– लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।

राजस्थान में उजाले के लिए ‘हसदेव’ पर आरी:6 घंटे में 2000 पेड़ काटे, खदान का विरोध कर रहे ग्रामीण गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -