ACN18.COM रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बहुप्रतिक्षित विधानसभावार दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा क्षेत्र से होगी। इस दौरान वे कुसमी, शंकरगढ़, बरियो और राजपुर गांवों में उतर कर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंंगे। लोगों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रदेश भर की 90 विधानसभाओं में दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अपने दौरे के समय मुख्यमंत्री प्रत्येक विधानसभा के किन्हीं तीन गांवों में आकस्मिक रूप से पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात में भी उसी विधानसभा में रुकेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के प्रमुख लोगों और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी लेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक भी होंगे।
अगले दिन मुख्यमंत्री प्रेस से चर्चा और दूसरे लोगों से मुलाकात के बाद अगले विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे। कलेक्टरों को कहा गया है, जिस गांव में मुख्यमंत्री का दौरा होने वाला होगा उसकी जानकारी वहां पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही दी जाएगी। वे अपने जिले के प्रत्येक गांव-कस्बे और नगरीय निकायों में शासकीय सुविधाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन, नागरिक सेवाओं के सुचारु संचालन, सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों का रखरखाव, स्वच्छता और शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति आदि को सुनिश्चित कर लें।
घोषणाओं की जानकारी तुरंत सीएम सचिवालय भेजने की हिदायत
अधिकारियों को कहा गया है, मुख्यमंत्री की मंशा है कि क्षेत्र में जनता की मांग, समस्या, जन शिकायत पर कार्यवाही और उनकी ओर से की जाने वाली घोषणाओं को व्यवस्थित अभिलेखों में रखा जाए। घोषणाओं पर तत्काल अमल किया जाए और इसकी जानकारी तुरंत की मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजी जाए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष हिदायत
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। कहा गया है, इन इलाकों में जरूरत पड़ने पर सर्च और एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा सकती है। इन क्षेत्रों में रोड ओपनिंग पार्टी भी लगाई जा सकती है। जिस क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा होगा, उस क्षेत्र के सभी थानों, चौकियों, रिजर्व लाइंस और कैम्पों में सुरक्षा बलों को लगातार ड्यूटी पर रखा जाए ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
गिरीश-रामगोपाल एक दिन पहले ही पहुंच गए
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल वर्मा मंगलवार को ही बलरामपुर पहुंच गए। दोनों नेताओं ने वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने संगठन और सरकार के बारे में उनका फीडबैक लिया। दोनों नेता रामानुजगंज, रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्री और विधायक भी सरगुजा पहुंच रहे हैं।
टीएस सिंहदेव भी आज ही जिलों के दौरे पर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी बुधवार को ही जिलों के दौरे पर निकल रहे हैं। उनके यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा से होगी। वहां पहुंचने के बाद वे दंतेश्वरी माता का पूजन-अर्चन करेंगे। बाद में वे अधिकारियों के साथ योजनाओं-कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। वहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। बुधवार शाम को सिंहदेव जदलपुर पहुंच जाएंगे।