acn18.com कोरबा/ विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कोरबा जिले के पाली टानाखार विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीट जीतने की बात कही और प्रधानमंत्री को जुमलेबाज बताया।
चुनाव प्रचार की समाप्ति से 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कोरबा जिले में हुआ। क्षेत्र के प्रत्याशी सहित लोगों की उपस्थिति यहां पर हुई। सभा में अपनी बात रखने के साथ मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हम अच्छी स्थिति में हैं।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने स्वसहायता समूह का कर्ज माफ किया है। इससे कोई नुकसान नही होगा। कोरबा जिले में विधानसभा की चार सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।। इससे पहले 15 नवंबर की शाम 5:00 बजे चुनावी शोरगुल पर ब्रेक लग जाएगा। राजनीतिक दलों ने इस हिसाब से अपनी तैयारी जारी रखी है।
भारत में 77 लाख लोग पीड़ित हैं मधुमेह से, शिविर में बताया योग प्राणायाम जरूरी, जीवन शैली को सुधारें