कोरबा.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कोरबा पहुंच रहे है। ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित आमसभा में वे आमसभा को संबाधित करेंगे,साथ ही विद्युत सयंत्र,मेडिकल काॅलेज कैंपस समेत अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन व शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा जिले को करोड़ों रुपयों की सौगात देने शनिवार को यहां पहुंच रहे है। 1320 मेगावाॅट विद्युत सयंत्र,मेडिकल काॅलेज कैंपस का भूमिपूजन उनके द्वारा किया जाएगा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी काॅलेज,नगर पालिक निगम कोरबा में निर्मित प्यारे लाल कंवर स्मृति पुस्तकालय में स्मार्ट लाईब्रेरी व स्मार्ट किड जोन स्थापना,शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतु स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान का निर्माण कार्य,खेल संबंधी गतिविधीयों हेतु 500 सीटर छात्रावास भवन निर्माण कार्य,टीपी नगर स्थित प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में खेल अकादमी की स्थापना कार्य,मानिकपुर पोखरी को ईको पार्क के रुप में सौंदर्यीकरण तथा विकास कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। सुबह 11 बजे ओपन थियेटर घंटाघर मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचकर उपरोक्त भूमिपूजन व लोकार्पण कार्य को संपन्न करेंगे जिसके बाद आमसभा को उनके द्वारा संबोधित किया जाएगा। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर व ग्रामीण के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन,मन,धन से जुटे हुए है। जिला और पुलिस प्रशासन ने भी सारी तैयारी पूर्ण कर ली है।