spot_img

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैन लिंक फेंसिंग इकाई तथा आरसीसी पोल निर्माण इकाई का किया अवलोकन

Must Read

Acn18.com/उज्जवल ज्योति महिला स्व-सहायता समूह तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा चैन लिंक फेंसिंग तथा आरसीसी पोल का निर्माण किया जा रहा है।

- Advertisement -

उज्जवल महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य फुलेश्वरी ने बताया कि एक माह पहले ही इस इकाई को स्थापित किया गया है। अब तक 22 क्विंटल चैन लिंक फेंसिंग का निर्माण कर इसे बाजार में 1 लाख 76 हजार रुपये में बेच चुके हैं, जिससे हमें 11 हजार रुपये का फायदा हुआ है।

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सुखदेव ने बताया कि पिछले 20 दिनों में लगभग 950 खंभों का निर्माण कर 1 लाख 90 हजार रुपये की बिक्री बाजार में कर चुके हैं।

सुखदेव ने बताया कि आसपास के 4 गौठानों से 12 सौ खंभों का ऑर्डर मिला है, इन्ही गौठानों में 20 क्विंटल चैन लिंक फेंसिंग का भी आर्डर मिला है।

*मुख्यमंत्री ने मिनी फीड मिल का किया अवलोकन*

जय भारत महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य ज्योति धीवर ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व शासन की मदद से 09 लाख की लागत से मिनी फीड मिल इकाई स्थापित की गई है।

ज्योति ने बताया कि इस यूनिट में मकई दलिया, गेहूं दलिया, कपास खली, कोड़ा खली, कैलशियम एंड विटामिन पाउडर, सरसों खली तथा गुड़ का सीरा आदि मिलाकर पशु आहार तैयार किया जाता है।

ज्योति ने बताया कि मटेरियल लेने के लिए हमें शासन की ओर से 0% ब्याज पर 5 लाख का लोन भी मिला है। इस यूनिट की प्रतिमाह का निर्माण क्षमता 4 सौ से 15 सौ क्विंटल है।

अब तक 62 हजार 500 रुपये के पशु आहार की बिक्री आसपास के पशुपालकों को कर चुके हैं जिससे हमें 5 हजार रुपये का फायदा हुआ है।

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोल्ट्री कमर्शियल ब्रीडर/ लेयर यूनिट का किया अवलोकन*

उन्नति महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य प्रिया धीवर ने बताया कि इस ब्रीडर यूनिट में आर.आई.आर. प्रकार के मुर्गे एवं मुर्गियों का पालन किया जा रहा है। इनसे अंडे का उत्पादन किया जाता है।

प्रिया ने बताया आर.आइ.आर प्रकार की मुर्गी एक वर्ष में लगभग 200 अंडे देती है जबकि सामान्य मुर्गियां एक वर्ष में 120 से 130 अंडे देती है। प्रिया ने बताया कि इन अंडो की बिक्री बाजार में 14 रुपये प्रति नग की दर से होती है।

प्रिया ने बताया कि इन अंडों को पोल्ट्री एग इनक्यूबेटर में रखते हैं जिससे चूजा निकलता है। और इन चूज़ों की बिक्री पोल्ट्री फार्म में की जाती है।

*भेंट-मुलाकात, विधानसभा बेलतरा*

निखिल ने इससे सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पुस्तकें खरीदीं हैं। निखिल मुख्यमंत्री की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित है।

उसने कहा व्यापम और पीएससी द्वारा ली जा रही प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस भी शासन ने माफ़ कर दी है, ये आर्थिक रूप से कमज़ोर युवाओं के लिये वरदान है। आज युवा को फॉर्म भरने की चिंता नही।

युवा के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे वो स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उसने बताया कि उसके पिता पान की दुकान संचालित करते हैं।

आज शासन के सकारात्मक कदम से ही वो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर से बीई कर पाया है। आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती स्नेह सम्मेलन: गौरवशाली इतिहास, उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान और विकास का संकल्प

Acn18.comकोरबा/ तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न साहू समाज का इतिहास हमेशा से सेवाभावी...

More Articles Like This

- Advertisement -