कोरबा .छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। आगामी 2023 के चुनाव में महज 4 महीने ही बचे हैं और अब भूपेश सरकार का यह कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है। अभी तक का सफर स्वर्णिम रहा और इन साढ़े 4 सालों में प्रदेश की जो तरक्की और खुशहाली आई वह जनता के चेहरों और अधरों पर खिलती मुस्कान से साफ जाहीर हो रही है। भूपेश सरकार के प्रति जनता का जो भरोसा कायम हुआ है, वह अद्भुत है। जनता की सेवा के प्रति ऐसा समर्पण शायद अन्य राज्यों में कहीं देखने को मिला होगा। प्राकृतिक और भौतिक संसाधनों का सही दोहन कर जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए यह साढ़े चार साल समर्पित रहा। हर क्षेत्रों में तरक्की हुई और मंदी के दौर में भी हमारा राज्य इस लिए खुशहाल रहा क्योंकि हमारी सरकार ने अंतिम व्यक्ति की तरक्की सोची। परिणाम स्वरूप आज हर क्षेत्र में अधोसंरचना विकास मॉडल के रूप में सामने आया। बिजली के क्षेत्र को ही देख लें तो अधोसंरचना विकास अद्भुत है। हर जिलों में आवश्यकतानुरूप सब स्टेशनों का निर्माण और आधुनिकीकरण ने बिजली क्षेत्र को नई संजीवनी दी। आज प्रदेश युवा हो चला है और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है और कई मामलों में हमारा प्रदेश पूरे देश में एक मॉडल के रूप में उभरा। आवश्यकतानुरूप बिजली के क्षेत्र में बुनियादी ढांचों को सुधारा गया और बिजली व्यवस्था दुरूस्त की गई। 64 लाख लोगों को बिजली बिल हॉफ की सुविधा मिल रही है, जिसके कारण गरीब और मध्यम परिवारों को आर्थिक संबल मिला और बिजली बिल से बचत कर अन्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश ने झंडा गाड़ा और प्रदेश में सौर ऊर्जा का उपयोग करने में अव्वल रहा। सरप्लस राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ को 440 मेगावाट विद्युत परियोजना कोरबा पूर्व को एनजीटी के निर्देश पर बंद करना पड़ा और सेंट्रल पूल से महंगे दर पर बिजली कुछ महीनों से लेना पड़ रहा है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कमी को दूर कर 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना एचटीपीपी दर्री का शिलान्यास करेंगे। यह विद्युत परियोजना छत्तीसगढ़ बनने के बाद राज्य सरकार की सबसे बड़ी परियोजना है, जिसके निर्माण से आगामी 50 साल तक विद्युत की कमी नहीं होगी और प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलने के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्य भी रौशन होंगे। आज कोरबा के जरिये प्रदेश को सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद हम फिर से बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जाएंगे और राज्य फिर से सरप्लस राज्य के रूप में अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूर्ण करने के साथ अन्य राज्यों को भी रौशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच से पूरे छत्तीसगढ़ को विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन, संस्कृति एवं विरासत को आगे ले जाने की चाहत और अंतिम व्यक्ति को यो का लाभ पहुंचाकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की अभिलाषा पूर्ण होती दिख रही वाला कल और बेहतर से बेहतर होगा और सर्वोत्कृष्ट राज्य के रूप में घ अपनी अलग पहचान बनाएगा सक्षम नेतृत्व और जनता के प्रति सेवा असीम ऊर्जा अपने में समेटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस ऊर्जाधानी में अभिनंदन और वंदन नई ऊर्जा से ऊर्जाधानी लैस होने जा रहा है और नई परियोजना के पूर्ण होने के बाद कोरबा ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश ऊर्जा शक्ति के रूप में फिर से प्रतिस्थापित होगा और गांव से लेकर शहर तक 24 घंटे बिजली देने की मंशा न होगी। नई परियोजना से कोरबा के विकास को नम नाईलस्टोनnमिलेगा। रोजगार सृजन के साथ-साथ बाजार भी आबाद होगा .