रायपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई के बाद औचक निरीक्षण के लिए बेमेतरा पहुंचे. उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी कमरों का निरीक्षण किया गया. न्यायालय परिसर में वाहनों की पार्किंग, स्वच्छता, वाशरूम, अधिवक्ताओं और पक्षकारों की बैठक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया साथ ही व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये.
निरीक्षण के दौरान न्यायालय का भवन पुराना होने के कारण लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम अन्य कुछ स्थानों पर सीलन पाई गई. अधिवक्ता कक्ष में भी पानी का रिसाव होना पाया गया जिस पर उनके द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी. निरीक्षण के समय बेमेतरा जिले के जिला और सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एस.डी.एम. कु. सुरूचि सिंह और लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे. जिन्हें आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिये गये.