acn18.com दुर्ग। भट्ठी पुलिस ने दुर्ग सेंट्रल जेल में निरुद्ध यूपी के मेरठ की युवती मानसी यादव उर्फ मनु को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ब्लैकमेलर मानसी सितंबर महीने से दुर्ग जेल में बंद थी।
महिला ने फेसबुक के जरिए भिलाई निवासी अमित सोनी से दोस्ती की। इसके बाद अपने बेटे और खुद का इलाज कराने का झांसा देकर उससे 2 लाख रुपए ठग लिए थे। पैसा वापस मांगने पर महिला उसे धमकाने लगी थी। इसके बाद अमित ने सिंतबर महीने में ही भट्ठी थाने में केस दर्ज किया था। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया।
बीजेपी नेता से ठग लिए थे 2 करोड़
महिला ने अपने पति ललित और देवर कौशल सिंह के साथ मिलकर राजनांदगांव के बीजेपी नेता व कांट्रेक्टर संदीप जैन को ब्लैकमेल किया था। ब्लैकमेलिंग के जरिए बीजेपी नेता से 2 करोड़ रुपए ठग लिए थे। कर्ज से परेशान होकर अगस्त महीने में बीजेपी नेता ने फांसी लगा ली थी। घर से मिले सुसाइड नोट और बैंक ट्रांजेक्शन के लिए पुलिस मानसी और उसके पति को गिरफ्तार किया था।
अस्पताल की किश्त झांसा देकर ठगे पैसे
पीड़ित अमित के मुताबिक आरोपी महिला ने मोबाइल नंबर लेकर मैसेंजर पर चैटिंग और बातचीत करने लगी थी। एक बार उसने वीडियो कॉल के जरिए भी बात की थी। महिला ने बताया था कि मेरठ में अस्पताल है। लॉकडाउन में अस्पताल में मरीज नहीं आने से किश्त जमा नहीं हो पा रही है। महिला ने अपने बेटे और खुद का इलाज और ऑपरेशन कराने का झांसा देकर अमित से पैसे ले लिए।
दिनदहाड़े व्यापारी के 20 हजार पार
पुलिस के मुताबिक घटना राधिका नगर निवासी मदन अग्रवाल के साथ सुबह करीब 11 बजे हुई। व्यापारी ने बताया कि वह पावर हाउस से एक ऑटो में ट्रांसपोर्ट नगर तक जाने के लिए बैठा था। ऑटो चालक ने पीछे सीट खाली होने के बाद भी उसे अपने बगल में बैठा लिया। पीछे सीट की आगे से बुकिंग होने का झांसा दिया था। बातचीत कर पैसे पार कर दिए।
इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, शारजाह से हैदराबाद आ रहा था विमान