spot_img

छत्तीसगढ़ः एक्स रोडीज के परिवार को भी मारने की धमकी, इंस्टाग्राम यूजर बोले-अब तेरे भाई और बाप को मारना वाजिब, बचा सकती है तो बचा ले निहारिका

Must Read

ACN18.COM दंतेवाड़ा। रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी के पिता और भाई को अब जान से मारने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को मैसेज कर कहा कि, अब तो तेरे बाप और भाई का मरना वाजिब है। इन्हें बचा सकती है तो बचा ले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। 3 से 4 दिन पहले इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को भी उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकी दी थी। निहारिका ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना का विरोध किया था।

- Advertisement -
निहारिका को मैसेज कर धमकी दी गई है।

निहारिका को मैसेज कर धमकी दी गई है।

निहारिका तिवारी को मैसेज कर इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा कि, तेरे बाप और भाई इनमें से जो भी मिलेगा वो मरेगा। 100 प्रतिशत तेरी भी मौत पक्की है। तू अभी जहां भी है वहीं रहना, तेरे परिवार का जो भी सदस्य मिलेगा उसका गला कटेगा। कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा कि, तुम हिंदू और मुस्लिम के बीच दरार डालने का काम कर रही हो। इस तरह के धमकी भरे मैसेज आने के बाद निहारिका तिवारी ने बताया कि उन्हें और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पिता अभिलाष तिवारी आज मंगलवार को रायपुर के पुलिस थाना में FIR करवाने गए हैं।

निहारिका अभी इंडोनेशिया के किसी शहर में हैं।

निहारिका अभी इंडोनेशिया के किसी शहर में हैं।

होटल से बाहर निकली तो लोगों ने बोला- सेफ रहिए
निहारिका ने बताया कि, वे इस समय शूटिंग के लिए इंडोनेशिया के एक शहर में हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के बाद खाली समय में जब वे अपनी टीम के साथ शहर में घूमने निकलीं तो कई इंडियंस मिले, जो निहारिका के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि, हमने आपकी खबर पढ़ी है। आप को धमकियां मिल रही हैं। अकेले बाहर न जाएं, साथ ही सेफ रहने को कहा है।

इंडोनेशिया में इंडियंस मिले जिन्होंने सेफ रहने की सलाह दी।

इंडोनेशिया में इंडियंस मिले जिन्होंने सेफ रहने की सलाह दी।

इस वीडियो के बाद धमकी मिलने की हुई शुरुआत
निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, खुलेआम मर्डर हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो। हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा। नूपुर को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन उनका अब क्या जिन्होंने हमारे शिवजी को लेकर गलत बोला?

निहारिका को अलग-अलग ID से धमकियां मिली थी।

निहारिका को अलग-अलग ID से धमकियां मिली थी।

इस तरह की धमकी दी गई
3 से 4 दिन पहले इंस्टाग्राम में निहारिका को अलग-अलग ID से धमकियां मिली थी। कुछ यूजर्स ने कहा कि, तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा, तू रुक। एक यूजर्स ने कहा था कि गिनती चालू कर ले। जो तेरा काम है उसी में ध्यान दे। वरना लेने के देने पड़ जाएंगे। एक यूजर ने लिखा कि इसे भी 4 कंधे पर लेकर जाओ। हालांकि, कई लोगों ने निहारिका का सपोर्ट भी किया। सपोर्टर ने कहा कि हम आप के साथ हैं। धमकी मिलने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य कर्मियों के 243 पदों पर नियुक्ति लटकी , सरकार से मार्गदर्शन लेने का किया जा रहा है बहाना

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -