छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट; कहीं कोटा फुल तो कहीं सूखा..:अब तक 10 जिलों में कम बारिश, राजनांदगाव और मुंगेली में औसत से ज्यादा बरसात हुई

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम की दोहरी मार है। कहीं झमाझम बारिश से मानसून का कोटा अभी से फुल हो गया है। तो कई जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है। सरगुजा जिले में सूखे के हालात है। प्रदेश के राजनांदगाव जिल में 28 और मुंगेली में 30 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 61 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

1 जून से लेकर 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 249.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जोकि औसत -16 प्रतिशत कम है। लेकिन इसे मौसम विभाग ने सामान्य स्थिति की तरह लिया है। दुर्ग, दंतेवाड़ा, कोंडागांव समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

इन जिलों में कम हुई बारिश
बस्तर में -33 प्रतिशत, बेमेतरा में -53 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में -23 प्रतिशत, दुर्ग जिले में -21 प्रतिशत, जांजगीर जिले में -40 फीसदी, जशपुर में -37 प्रतिशत, कबीरधाम जिले में -38 प्रतिशत, कांकेर जिले में -36 फीसदी और कोंडागांव जिले में -47 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नारायणपुर जिले में -37 प्रतिशत बारिश में कमी देखी गई है।

अब तक हुई औसत बारिश के आंकड़े (मिलीमीटर में)
बालोद 338.1, बलौदा बाजार 238.1, बलरामपुर 232.7 , बस्तर 228.8 मिमी, बेमेतरा 127.2 , बीजापुर, 271.1 , बिलासपुर 264.1, दंतेवाड़ा 242.7 ,धमतरी 311.1 मिमी, दुर्ग 231.6, गरियाबंद 289, जांजगीर 170, जशपुर 249.3, कबीरधाम 129.6, कांकेर 199.7, कोंडागांव 159.5, कोरबा 282.2, कोरिया 225.9, महासमुमद 235, मुंगेली 335.5, नारायणपुर 183, रायगढ़ 286.2, रायपुर 275.1, राजनांदगांव 332.6, सुकमा 307.6, सूरजपुर 254.6, सरगुजा 135.6 मिमी बारिश हुई है।

अब जानिए अभी मौसम के क्या हैं हालात
प्रदेश का मौसम इन दिनों ठंडा है। लगातार बारिश से नमी 96 प्रतिशत तक पहुंच गई है। दिन को तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम है। दो दिनों की बारिश के बाद रायपुर में आज मौसम खुला हुआ है लेकिन शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुछ जगह भारी बारिश हुई है। शनिवार को रायपुर में 4.2 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले 24 घंटे प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ ही जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। क्योंकि छत्तीसगढ़ के लिए इस वक्त कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। लेकिन पश्चिमी हवाओं में नमी आने का सिलसिला जारी है और यही एक कारण है कि प्रदेश में बारिश होती रहेगी।