acn18.comरायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार की आज कैबिनेट बैठक होगी। सरकार के मंत्री दोपहर 3 बजे मंत्रालय में बैठक करेंगे। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। बैठक में सरकार रामलला दर्शन योजना और बलौदाबाजार हिंसा पर भी कई अहम फैसले ले सकती है।
साय कैबिनेट की बैठक से पहले ज्यादा चर्चा इस बात की है कि क्या बृजमोहन अग्रवाल बैठक में शामिल होंगे? वह विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। मंत्रालय से लेकर तमाम राजनीति से जुड़े लोगों के बीच भी इसे लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है।
हालांकि इस्तीफा देने के बावजूद बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट में शिक्षा मंत्री हैं। हर बार वह कैबिनेट की बैठक में शामिल होते हैं, तो माना जा रहा है इस बार भी वह बैठक में शामिल होंगे। अगर ऐसा होता है तो छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई विधायक ना रहते हुए भी मंत्री हो, कैबिनेट की बैठक में शामिल हुआ हो।
कृषि से जुड़े बड़े निर्णय होंगे
आचार संहिता के बाद हो रही इस कैबिनेट बैठक में आम लोगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार कैबिनेट बैठक का बड़ा फोकस कृषि पर होगा। बारिश के साथ प्रदेश में खेती किसानी के काम तेज हो जाते हैं। किसानों के लिए खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर निर्णय किया जा सकते हैं।
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसमी बीमारियों के हालात भी बन सकते हैं, डॉक्टर और दवाओं का पूरा इंतजाम करने से जुड़े निर्णय हो सकते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को सरकार ने नगद भुगतान करने का फैसला लिया है।
इस मामले पर भी दिशा निर्देश कैबिनेट की बैठक में जारी किए जा सकते हैं। रामलला दर्शन योजना को लेकर निर्देश जारी हो सकते हैं। बलौदाबाजार हिंसा प्रभावित लोगों के मुआवजे के संबंध में, तोड़फोड़ में नुकसान की भरपाई करने के संबंध में बैठक में निर्देश तय हो सकते हैं।