spot_img

छत्तीसगढ़ः BC के पैसे वापस ना करने पड़ें इसलिए गर्लफ्रैंड ने लगाया जुगाड़, बॉयफ्रैंड से कराई चोरी, फिर ऐसे हुआ फर्जी लूट का खुलासा

Must Read

acn18.com दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना से एक रोचक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटो में ही फर्जी लूट के मामले में खुलासा कर दिया.

- Advertisement -

दरअसल प्रार्थीया भावना राठौर, निवासी- एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग, ने कल थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि दिन में 11.45 बजे वो अपने घर से बीसी की रकम 4 लाख 64 हजार रुपये लेकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए जा रही थी. इस दौरान वह तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई, जहां पर एक टेलर को कपड़ा सिलने के लिए देने के लिए गई. उसके बाद स्कूटी से डुंडेरा मोरिद होते हुए सोमनी के पास पहुंची थी. प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल का पानी पी रही थी, इसी दौरान एक काले रंग की बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों का बैग लूट ले गए.

विरोधाभासी चीजें आईं सामने

पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की. आरोपियों की जल्द पतासाजी के लिए पुलिस ने एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट दुर्ग और थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम को लगाया गया था. इसी बीच प्रार्थीया से विस्तृत पूछताछ की गई. रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए. तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. जिसमें कुछ विरोधाभासी चीजें सामने आईं.

ऐसे पकड़ी गई चोरी

इस पर पुलिस के शक की सुई प्रार्थीया की ओर घूमी और पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद प्रार्थिया ने बताया कि ये पैसे बीसी के थे. जब रकम वापस जमा करने की बारी आई तब इससे बचने के लिए महिला ने 4 लाख 64 रुपये को रास्ते से चुराकर ले जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद टीम ने चंद घंटों में ही उक्त मामले का खुलासा करने में सफलता पाई.

छत्तीसगढ़ः फीस नहीं दे पाया तो दे दी जान, नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट ने किया सुसाइड, जनता कांग्रेस नेताओं ने की SP से शिकायत

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ ने कर्मचारियों के रचनात्मकता को दी नई उंचाई*

Acn18. Com.वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर ‘मल्हार 2.0’ फोटो...

More Articles Like This

- Advertisement -