acn18.com रायपुर. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से ठंड थोड़ी सी कम हुई है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि प्रदेश में कल गुरूवार 11 जनवरी से ठंड तेजी से बढ़ने वाली है.
मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में पश्चिम से 5.8 किलोमीटर पर 72 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है. इसके प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और उसके आसपास 3.2 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी को एक दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः कबीरधाम और उससे लगे जिले सम्भावित हैं.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.