spot_img

शेरो-शायरी से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, नेता प्रतिपक्ष महंत के शेर से बदल गया सदन का मौहाल

Must Read

acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आने के बाद विधानसभा में पहले बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार को शेरो-शायरी से हुई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के सुनाए शेर से विधानसभा गुलजार हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी कह उठे कि इस उम्र में भी आप रोमांटिक हैं, यह अच्छी बात है.

- Advertisement -

विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से शेर अर्ज करने की इजाजत मांगी. अध्यक्ष ने कहा कि आज आपने शेरो-शायरी से शुरुआत की है, पांच साल ऐसा ही चलता रहे. नेता-प्रतिपक्ष ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए शेर सुनाया.

खामोश लम्हे, झुकी हैं पलके, दिलों में उलफत नई-नई,
अभी तकल्लुफ है गुप्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है.
बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में घूम में आएं.
फिजा में खुश्बू नई-नई है, गुलो में रंगत नई-नई है.

डॉ. महंत से शेर सुनने के बाद डॉ. रमन सिंह कह उठे कि आप इस उम्र में भी आप रोमांटिक हैं, यह अच्छी बात है. इसके बाद गुंडरदेही से कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी शेर सुनाया.

वो जो रास्ते थे वफा के थे, ये जो मंजिलें हैं सजा की है.
उनका हमसफर कोई और था, इनका हमनसीब कोई और है.

विधानसभा के माहौल में आए बदलाव का ही असर रहा कि मुंगेली से भाजपा के वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने ने भी शेरो-शायरी से जवाब दिया.

नई उमंग है, नई जोश है.

गाय को छोड़ा गया लावारिस ,सही समय पर उपचार नहीं मिलने से हुई मौत ,गौवंश का कराया गया अंतिम संस्कार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -