spot_img

छत्रपति शिवाजी जयंती और गजानन महाराज का मनाया जाएगा प्राकट्य दिवस, बैठक में बनाई गई कार्य योजना

Must Read

acn18 com: शेगांव के संत श्री गजानन महाराज के प्रकट दिवस और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर गणेश सेवा समाज कोरबा , महाराष्ट्र मंडळ कोरबा और महाराष्ट्र भगिनी मंडळ कोरबा के तत्वावधान में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले समारोह की योजना बैठक श्री गजानन साई मंदिर बुधवारी बाजार में शुक्रवार दिनांक 31 जनवरी को आयोजित की गई । भव्य पालखी यात्रा , छत्रपति शिवाजी जयंती एवं श्री गजानन महाराज प्रकट दिवस इन तीनों प्रमुख कार्यक्रमों की योजना हेतु समितियां बनाई गई एवं प्रभार सौंपे गये । बुधवार 19 फरवरी को दोपहर 4:00 बजे कोसाबाडी चौक स्थित हनुमान मंदिर से भव्य पालखी यात्रा निकलेगी जिसका समापन श्री गजानन साईं मंदिर परिसर के बगल में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समीप होगा । छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर प्रतिमा को दुग्ध स्नान कराया जाएगा । पूजन एवं उद्बोधन पश्चात भारत माता की आरती के साथ यह आयोजन संपन्न होगा ।

- Advertisement -

गुरुवार 20 फरवरी को शेगांव के संत श्री गजानन महाराज का प्रकट दिवस है । इस दिन प्रातः 6:00 बजे से श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21अध्यायों का पारायण होगा। प्रातः 11:00 से 12:00 तक महाआरती होगी तत्पश्चात दोपहर 12 से 3:30 बजे तक महाप्रसाद वितरण भंडारा का आयोजन होगा ।
इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडळ कोरबा के संरक्षक श्री सुधीर रेगे ,अध्यक्ष श्री हेमन्त माहुलीकर, सचिव श्री आलोक दिवाटे , गणेश सेवा समाज के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पागे सचिव श्री अनिल तारेकर , महाराष्ट्र भगिनी मंडळ कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जोशी सहित बड़ी संख्या में तीनों समितियों के सदस्य उपस्थित थे ।

पालखी यात्रा में गजानन महाराज , साईं बाबा और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिरूप रहेंगे । ढोल ताशे ,भगवा झंडे और भजनों से सुसज्जित इस यात्रा के संयोजक श्री प्रवीण जाखडी एवं सहयोगी श्री विवेक लाण्डे , श्री गजानन कोलवाडकर , श्री प्रभाकर माहुरे ,श्री सुरेश राखोंडे होंगे । प्रतिवर्ष अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज का दुग्ध स्नान युवा लोग संपन्न करेंगे । विजय ग्रंथ पारायण व्यवस्था में श्री सुनील पाठक , श्री सुधीर पाठक एवं श्रीमती अनीता कोलवाडकर रहेंगी । झंडो की व्यवस्था श्री विजय मालगे और श्री अनिल तारेकर करेंगे । भंडारा के महाप्रसाद हेतु श्री विजय राखोंडे , श्री लोकरे एवं श्री गणेश राठौर व्यवस्था देखेंगे । भंडारे में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुचारू व्यवस्था श्री आकाश फडतरे के निर्देशन में होगी ।

भारत के ऐतिहासिक ऊर्जा पुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने हेतु सनातन धर्म की सभी संस्थाओं की एक बैठक आगामी दिनों में श्री आलोक दिवाटे के संयोजन में आयोजित होगी ।
बैठक में महाराष्ट्र भगिनी मंडळ की प्रति माह होने वाली गतिविधियों की उपस्थित सदस्यों ने प्रशंसा की । महिलाओं का आगामी प्रमुख कार्यक्रम मकर संक्रांति पर होने वाला हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आगामी 2 फरवरी को आयोजित है जिसमें सभी महाराष्ट्रीयन महिलाओं को आमंत्रित किया गया है ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नक्सलियों को घेर लिया पुलिस ने. आठ नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में शनिवार को फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में...

More Articles Like This

- Advertisement -