spot_img

नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 9 लाख 50 हजार की ठगी ,जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना ,दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

Must Read

acn18.com जांजगीर चांपा/जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले 5 व्यक्तियों से अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर शैलेंद्र मांडले एवं खिलेंद्र जसवाल द्वारा 9 लाख 50 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की गई थी। दोनों आरोपियों को जांजगीर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 34 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

जांजगीर जिले की पामगढ पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अलग अलग सरकारी विभागों नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 9 लाख 50 हजार रुपयों की ठगी की थी। ग्राम मेउ निवासी रामगोपाल दिनकर ने बताया,कि आरोपी शैलेंद्र मांडले का उसके घर हमेशा आना जाना लगा रहता था। इस दौरान उसने स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बाॅय की नौकरी लगाने का झांस देकर तीन लाख रुपए ले लिए। इसी तरह उसके चार अन्य साथियों से भी अलग अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांस देकर करीब 9 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। पांच माह बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। दोनों ने पैसे तो नहीं दिए उल्टे उन्हें धमकी चमकी देने लगे। जिसके बाद सभी पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस भी हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

ग्राम पंचायत ने ठीक नहीं कराया समस्याग्रस्त रास्ता,किसानों के अलावा आम लोगों को हो रही मुश्किलें

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -