acn18.com कोरिया/ कोरिया कलेक्टर कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लोगों से 13 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय में पदस्थ चपरासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया था। एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर एमसीबी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देने के मामले में एमसीबी जिले की पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोरिया जिले के पीएमजीएसवाई बैकुंठपुर कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ है जिसने एक नहीं दो नहीं बल्की आधा दर्जन लोगों को कोरिया के कलेक्टर कार्यालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर 13 लाख रुपयों की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ ग्राम पिपरिया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तब पता चला,कि आरोपी ने 6 लोगों से रुपयों की ठगी की है।
इस मामले में और भी आरोपियों के संलिप्त होने की बात सामने आई है। सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरु कर दिया गया है।