Acn18.com/क्या 50 हजार रुपए निवेश करने पर कोई भी कंपनी किसी व्यक्ति को छोटी मोटी नहीं बल्कि पूरे एक करोड़ों रुपए की राशि दे सकती है? निश्चित रूप से इसका जवाब नहीं मैं ही होगा। इसके बावजूद कुछ लोगों के झांसे में आकर बुधवारी बाजार के एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए गवा दिए। सीएसईबी पुलिस ने इस मामले में एक स्टांप वेंडर सहित चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना की सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत बुधवारी बाजार क्षेत्र में ज्योति सोनी निवासरत है जिसके साथ ठगी की घटना हुई। स्टांप वेंडर से परिचय होने के साथ सोनी को पता चला कि आरपी ग्रुप यूरेनियम डील को लेकर काम कर रहा है और इसमें 50,000 रुपये निवेश करने पर एक करोड़ का लाभ हो सकता है। इसलिए मेरे द्वारा डेढ़ लाख रुपए जमा किए गए थे।
लंबा समय बीतने के बाद जब आगे कोई प्रगति नजर नहीं आई तो सोनी को दाल में काला नजर आया और उसने यहां वहां पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ठगी का अहसास हुआ और इसकी रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि स्टांप वेंडर तूलेश्वर, मनीष दिव्य राजेंद्र दिव्य सहित चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
ठगी का काम करने वाले लोगों के द्वारा संबंधित व्यक्तियों को एक आईडी दी जाती थी जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार का लोगो और अन्य जानकारी दर्ज होती थी। इसके जरिए यह बताने की कोशिश होती थी कि यूरेनियम डील सही तरीके से काम करने वाला समूह है।
बताया गया कि ऐसे कुछ मामले सिविल लाइन थाना के पास भी पहुंचे हैं और इनकी जांच के साथ अलग से एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
थोड़े समय में धनवान बनने का सपना देखने वाले लोगों की कमी नहीं है। इसी चक्कर में वह लोग अपनी चाल में सफल हो जाते हैं जो फर्जी कंपनी लॉन्च करते हुए दूसरों का धन अर्जित कर लेते है। इस तरह के जंजाल से लोग तभी बच सकते हैं जबकि वे लोभ और शॉर्टकट का रास्ता छोड़े।