ACN18.COM कोरबा / कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए चरण दास महंत ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे चरण दास महंत विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ने की मनसा से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले चरण दास महंत कोरबा के ढोडीपारा में निवासरत है।
गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के पति का नाम भी डॉक्टर चरण दास महंत है जो छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष हैं .उनका सहनाव होने के कारण ढोंडीपारानिवासी यह चरण दास महंत भी चर्चा में है