spot_img

महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में अराजक तत्वों ने पत्रकारों से मारपीट की,दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रेस क्लब ने जिलाधीश व एएसपी को ज्ञापन सौंपा

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा के महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग पर पिछली रात रविशंकर नगर के रहने वाले कुछ अराजक तत्वों ने दो पत्रकारों से बहसबाजी करने के साथ मारपीट की। इस मामले से नाराज प्रेस क्लब ने जिलाधीश व एडिशनल एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रामपुर पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब के 2 सदस्य रात्रि को किसी काम के लिए एमपी नगर मुख्य मार्ग पर आए हुए थे। इसी दौरान रविशंकर शुक्ला नगर से वास्ता रखने वाले कुछ अराजक तत्वों ने यहां पहुंचकर बहसबाजी शुरू कर दी। आपत्ती जताने के बाद उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने घटना को लेकर कोरबा कलेक्टर संजीव झा और एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से भेंट की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2 दिन के भीतर अगर आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो प्रेस क्लब आवश्यक कदम उठाएगा।

एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पत्रकारों से मारपीट के मामले में प्रेस क्लब की ओर से ज्ञापन प्राप्त हुआ है। घटना के सिलसिले में रामपुर पुलिस चौकी में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

जिलाधीश व पुलिस अधिकारी से भेंट के दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव उपाध्यक्ष विवेक शर्मा सचिव दिनेश राज कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य और पत्रकार गण उपस्थित थे।

एसईसीएल के हैवी ब्लास्टिंग से मकान का छत बेडरूम में भरभरा कर गिरा ,बाल बाल बचे परिवार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -