acn18.com कोरबा /कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पंप हाउस कॉलोनी के आवास संख्या m 187 में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई घटना के बाद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस वजह से एक एक्टिवा और एक अन्य वाहन बुरी तरह से जल गया। घर में रखे और भी सामानों को नुकसान पहुंचा है। घटनाक्रम को लेकर कई प्रकार के सवाल भी उठ खड़े हुए हैं।
सूचनाओं के मुताबिक सीसीएल कर्मचारी लक्ष्मेश्वर सिंह के आवास पर यह घटना हुई। इसके पीछे की मुख्य वजह बिजली से संबंधित समस्या और शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर परेशानी बनी हुई थी और इसे लेकर आसपास के लोगों के द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के अलावा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था। इन सब के बावजूद इस दिशा में किसी भी तरह से संज्ञान लेना और कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा गया। मंगलवार को दोपहर अचानक इस इलाके में शॉर्ट सर्किट होने के नतीजे या सिलेंडर की चपेट में आ गया और मौके पर बुरी तरह से आग लग गई। इससे पूरे इलाके में धुंआ धुंआ हो गया। अफरातफरी के माहौल में कुछ देर बाद दमकल यहां पहुची और आग को नियंत्रित करने में जुटी। घटना में कोई जनहानि नही होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
CG में अब नहीं बजेगा DJ , ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, सरकार को दिए ये निर्देश…