spot_img

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव, अब 14 मई से शुरू होंगे एग्‍जाम

Must Read

रायपुर।: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की ओर से होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा अब 14 मई से प्रारंभ होगी। लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद पहले से जारी समय-सारिणी में संशोधन किया गया है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के प्रभारी सचिव पीपी द्विवेदी ने बताया है कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होना है। मतदान की तिथियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। परीक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होगी। 27 मई तक चलने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

1. हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा- 14 मई को विशिष्ट उर्दू, 16 मई को विज्ञान, 18 मई को सामाजिक विज्ञान, 20 मई को गणित, 22 मई को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य संस्कृत, 24 मई को सामान्य हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।

2. हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम- 14 मई को सामान्य हिन्दी/सामान्य अंग्रेजी, 16 मई को भूगोल, रसायन, लेखा शास्त्र, 18 मई को अर्थ शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, 20 मई को राजनीति शास्त्र, 22 मई को विशिष्ट उर्दू, 24 मई को समाज शास्त्र, 27 मई को इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन के पर्चे होंगे।

3. उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा- 14 मई को नस्र एवं तारीख़ उर्दू, 16 मई को सामान्य अंग्रेजी, 18 मई को जनरल साइंस, समाजी उलूम व हिन्दी, 20 मई को नज़्म, इन्शा व क़वायद उर्दू।

4. उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा- 14 मई को तारीख़ अदब उर्दू व समाजी उलूम, 16 मई को नस्र उर्दू व क़वायद उर्दू, 18 मई को नज़्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 20 मई को सामान्य अंग्रेजी तथा 22 मई को जनरल साइंस, इंशा व हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड को मारकर दफनाया:छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद मिला कंकाल, प्रेमी बोला- युवकों से थे अवैध संबंध​​​​​​​

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। शव को सोनगरा...

More Articles Like This

- Advertisement -