spot_img

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किस टीम का किससे होगा मुकाबला? बन रहे ये सारे समीकरण

Must Read

साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 मार्च को कराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो गईं। ग्रुप-ए से पहले ही भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रुप-बी से सबसे पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें भले ही तय हो गई हो लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि नॉकआउट राउंड में अब किस टीम का किससे मुकाबला होगा।

- Advertisement -

दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला होगा। इस मुकाबले के नतीजे से ही पता चल सकेगा कि सेमीफाइनल में भारत का किस टीम से मैच होगा और न्यूजीलैंड की किससे भिड़ंत होगी। ग्रुप-बी के सभी मैच समाप्त हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका 5 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करने में सफल रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

सेमीफाइनल में किस टीम का किससे होगा मुकाबला?

ग्रुप-ए पर नजर डालें तो भारत और न्यूजीलैंड के 2 मैचों में 2 जीत के बाद बराबर 4-4 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कीवी टीम ग्रुप में पहले पायदान पर है। अगर टीम इंडिया आज का मैच जीतने में सफल रहती है, तो वह 6 अंक के साथ टॉप पर फिनिश करेगी। वहीं, न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर रह जाएगी। इस केस में भारत सेमीफाइनल में 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

भारत दुबई में खेलेगा अपने मैच 

अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार जाती है, तो फिर सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका 4 मार्च को दुबई में आमने-सामने होंगे जबकि न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मैच लाहौर में खेला जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच दुबई में ही खेलेगी। फिर चाहे आज के मैच का नतीजा कुछ भी हो। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाती है, तो फिर खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

साहित्य समिति की स्मारिका का विमोचन 3 मई को उद्योग मंत्री और महापौर का किया जाएगा सम्मान

  Acn18.com/कोरबा के साहित्यकारो को एक सूत्र में पिरोने वाली पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका कोरवा का...

More Articles Like This

- Advertisement -