गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पहुंचे भागवत कथा में, पंडित श्याम सुंदर पाराशर कर रहे कथा वाचन

Acn18.com/हरदी बाजार के कॉलेज ग्राउंड परिसर में सावन मास के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश के वृंदावन के आचार्य पंडित श्याम सुंदर पाराशर यहां पर भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान कराने में लगे हुए हैं। कथा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदरदास महंत सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक शामिल हुए।

सावन और पुरुषोत्तम मास के खास संयोग को ध्यान में रखते हुए कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कवर और पूर्व विधायक बोध राम कवर के द्वारा हरदी बाजार में धार्मिक आयोजन किया गया है। 7 दिन तक यहां पर भगवान के नाम की वर्षा होती रहेगी। आचार्य पाराशर ने यहां विभिन्न प्रसंगों पर अपनी बात रखी और भक्तों को आनंदित किया। कृष्ण जन्म के प्रसंग पर विशेष झांकी निकाली गई जिसका उत्साह देखते ही बन रहा था।

अनुष्ठान के आयोजकों ने कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे विशेष अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। श्रावण कृष्ण सप्तमी को हवन पूजन और भंडारा के साथ अनुष्ठान का विधिवत समापन होगा।