acn18.com रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा के पास बने चक्रीय चक्रवात की वजह से अगले 48 घंटे में उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ठंड का कहर भी जारी है. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान जशपुर में 12.1 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों मौसम विभाग ने भारतीय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ने से ऐसी स्थिति बनने की संभावना जताई थी. हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार नहीं थे. मौसम वैज्ञानिकों ने जनवरी महीने में ठंड कम रहने की संभावना जताई थी.