Acn18.com/छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फिलहाल, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से ही हल्की मध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों शनिवार को बादल छाए रहे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बारिश हुई है। प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है। एक जून से लेकर 23 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में 1020 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से आठ फीसद कम है।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि औसत समुद्र तल पर एक मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, कृष्णा नगर और वहां से पूर्व की ओर मणिपुर तक गुजराती रहती है। दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब पर्याप्त बारिश हो गई है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और बारिश कम होगी।