spot_img

CG संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट जारी:10वीं में सबसे ज्यादा बच्चे हुए पास; 2948 में से 1881 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन

Must Read

छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड (विद्यामंडलम्) ने साल 2022-23 की वार्षिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय से नतीजे जारी किए। इनमें 10वीं में सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं।

- Advertisement -

पूर्व मध्यमा प्रथम और द्वितीय वर्ष यानी 9वीं और 10वीं के साथ उत्तर मध्यमा प्रथम और द्वितीय वर्ष यानी 11वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ ही जारी किए गए। इन सभी परिक्षाओं का कुल परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा है।

शंखनाद वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। पास होने वाले सभी छात्रों को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बधाई दी है। उन्होंने परीक्षा में अनुत्तीर्ण (जो पास नहीं हुए) विद्यार्थी को कहा कि वे निराश ना हो, फिर से मेहनत से पढ़ाई करें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।

मंत्री टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार संस्कृत के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संस्कृत विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय से नतीजे जारी किए गए।
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय से नतीजे जारी किए गए।

1881 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन

1-मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ताया की कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष 9वीं में शामिल 847 परीक्षार्थियों में से 829 उत्तीर्ण(पास) हुए और परीक्षा परिणाम 97.87 प्रतिशत रहा। इसमें 519 छात्र और 310 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

2-कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष 10वीं में शामिल 627 परीक्षार्थियों में से 622 उत्तीर्ण हुए( सबसे ज्यादा) और परीक्षा परिणाम 99.20 प्रतिशत रहा। इसमें 342 छात्र और 280 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

3-कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष 11वीं में शामिल 724 परीक्षार्थियों में से 710 उत्तीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा। इसमें 413 छात्र और 297 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

4-कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं में शामिल 750 परीक्षार्थियों में से 738 उत्तीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम 98.40 प्रतिशत रहा। इसमें 429 छात्र और 309 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

5- संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में शामिल 2948 परीक्षार्थियों में से 2899 उत्तीर्ण हुए। इसमें 1703 छात्र और 1196 छात्राएं शामिल है। प्रथम श्रेणी में 1881, द्वितीय श्रेणी में 956 और तृतीय श्रेणी में 62 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है।ं

6-28 परीक्षार्थियों पूरक और 21 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, राज्य गो सेवक आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सदस्य छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् तोयनिधि वैष्णव समेत छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के कर्मचारी, प्राच्य संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -