spot_img

CG NEWS : कोरोना के 4 मरीज मिलने से हड़कंप, एक युवक दिल्ली से लौटा, तीन की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं,आसपास के लोगों की हो रही जांच

Must Read

दुर्ग जिले में कोविड के 4 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। चारों मरीजों की पुष्टि RT-PCR टेस्ट के बाद खुद CMHO दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम ने की है। इनमें इसमें 20 से 70 वर्ष की तीन महिला और एक पुरूष मरीज मिले हैं। सभी दुर्ग जिले के मीलपारा, सेक्टर-10 भिलाई, ननकट्ठी एवं बोरसीभाठा के रहने वाले हैं।

- Advertisement -

CMHO जेपी मेश्राम ने जिले के नोडल अधिकारी को सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने के भी निर्देश दिए थे, जिसमें पता चला है कि, 1 मरीज दिल्ली से लौटा है। जबकि अन्य 3 की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

दुर्ग में चार कोरोना पॉजिटिव सैंपल मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड पर है।
दुर्ग में चार कोरोना पॉजिटिव सैंपल मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड पर है।

डॉक्टरों का कहना है कि जिस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है उसमें कोविड के लक्षण पाए गए हैं। वहीं अन्य तीन मरीजों में ऐसे कोई लक्षण नहीं मिले हैं। बोरसीभाठा, ननकट्ठी एवं मीलपारा निवासी मरीजों की 24 मार्च को RT-PCR जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों मरीज होम आइसोलेशन में घर पर ही उपचार ले रहे हैं।

चारों मरीज ले चुके हैं वैक्सीन की डोज
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जितने भी कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन सभी का वैक्सीनेशन हो चुका है। उनकी RT-PCR रिपोर्ट तो पॉजिटिव आई है। लेकिन उनके अंदर कोविड संबंधी दूसरे लक्षण नहीं हैं। एक पॉजिटिव व्यक्ति सेक्टर-10 भिलाई निवासी है। जिसने सर्दी, खांसी की तकलीफ की वजह से अपनी जांच कराई थी। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। वो 7 दिन पहले ही दिल्ली से भिलाई आया है। फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।

आसपास के लोगों की ली गई सैंपलिंग
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीज व उनके घर के आस-पास के लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया है। संकमित मरीजों का जिनोमिक सीक्वेंसिग के लिए सैम्पल एम्स रायपुर भेजा जा रहा है।

देश में 24 घंटों में कोरोना के 1590 नए मरीज मिले। ये पिछले 146 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। देश में एक्टिव मामले बढ़कर 8 हजार 601 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना से 6 मौतें भी हुईं। इनमें से 3 महाराष्ट्र और 1-1 मौत कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में हुई।

केंद्र का निर्देश- सभी राज्य कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएं

फिलहाल सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना की पिछली दो लहरों में यही राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लेटर लिखा है। उन्होंने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और हालात पर नजर रखने को कहा है।

10 और 11 अप्रैल को हो सकती है मॉक ड्रिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की जॉइंट एडवाइजरी के मुताबिक, 10 और 11 अप्रैल को पूरे देशभर में मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। एडवाइजरी में बताया गया है कि मॉक ड्रिल की पूरी डिटेल 27 मार्च को आएगी।

इधर, दिल्ली सरकार ने COVID-19 और इन्फ्लूएंजा H3N2 केसेस में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 26 मार्च को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -