spot_img

CG NEWS : दिनदहाड़े घर में घुसकर 10 लाख से अधिक की लूट, कामवाली बाई ने दो साथियों साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, तीनों गिरफ्तार

Must Read

acn18.com रायगढ़। CG NEWS : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जहां हाल ही में घर में काम करने के लिए रखी गई काम वाली बाई ने अपनी दो साथी महिलाओं के साथ घर से कैश और जेवर को लूटने की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गई। वहीं रायगढ़ पुलिस की तत्परता से तीनों महिलाओं को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों को पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपए का कैश रिवार्ड दिया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह की है। रायगढ़ के पहाड़ मंदिर रोड स्थित सूर्या विहार कॉलोनी निवासी शालिनी अग्रवाल ने 4 दिन पहले ही अपने घर काम करने के लिए एक महिला को रखा था। बुधवार को महिला ने अपनी अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पहले शालिनी अग्रवाल पर वार किया फिर पीड़िता का हाथ पैर बांधकर मुंह दबाते हुए उसे डराया और घर के भीतर अलमारी में रखा 50000 रुपए नगद और 6 लाख के गहने लेकर अपनी साथियों के साथ फरार हो गई। पीड़िता ने बताया कि जब उसने कामवाली को अपने घर पर रखा था तब उसने अपना नाम नेहा शर्मा निवासी सोनूमुड़ा जूटमिल बताया था पहले उसके बाद व्यवहार से वह जरूरतमंद लग रही थी इसलिए उसने उसे अपने घर कम पर रख लिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति दूसरे जिले में रहकर अपना काम देखते हैं और उसके दो बच्चे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए उसने बेंगलुरु भेजा है वह घर में अकेली रहती है उसने सोचा था कि काम वाली महिला को साथ रखने से उसे भी किसी का साथ मिल जाएगा।

एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा पूरी टीम को बधाई देकर पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के लिये 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा कर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया । वहीं पीड़ित महिला शालिनी अग्रवाल तथा कॉलोनीवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया गया ।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में नेहा शर्मा पति जितेन्द्र शर्मा 24 साल निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल ,राखी चौहान पिता जग्रनाथ चौहान 20 साल निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल औरममता महंत पिता अगर दास उम्र 20 साल निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल शामिल हैं।

आरोपियों से 140 ग्राम सोने के जेवरात कीमत 7 लाख रुपए , 60 चांदी के सिक्के कीमत करीब 30,000 रुपए , 4 हाथ घड़ी, 1 मोबाईल 20000 रूपये नकद कुल करीब 8 लाख रूपये की सम्पत्ति बरामद की गई है।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -