बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील के नाम पर हल्दी मिलाकर चावल खिलाने के मामले में जिला कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए संकुल समन्वयक और संबंधित स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। मामला वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला बीजाकुरा पटेल पारा का है।
जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक शाला बीजाकुरा पटेल पारा स्कूल में शिक्षण सत्र 2024 – 25 में कुल पंजीकृत 43 छात्र-छात्राएं हैं। विभागीय लापरवाही के वजह से पिछले एक सप्ताह से मिड डे मील के नाम पर बच्चों के थाली में पौष्टिक भोजन न देकर हल्दी मिलाकर पीला चावल खिलाया जा रहा था।
मिड डे मील संचालन करने वाला समूह भी टर्मिनेट
इसके बाद तत्काल कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए संकुल समन्वयक राजेंद्र सिंह पोर्ते, प्रधान पाठक रामधनी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में संकुल समन्वयक राजेंद्र सिंह पोर्ते को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इतना ही नहीं मिड डे मील संचालन करने वाले समूह को भी टर्मिनेट कर दिया।
मेन्यू चार्ट के अनुसार मिड डे मील देने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जिले के सभी विकासखंड में विभाग के जिम्मेदारों को सख्त निर्देशित किया है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक मेन्यू चार्ट के अनुसार ही मिड डे मील में भोजन देना है। वहीं इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने का भी अल्टीमेटम दिया गया है।
कम सामग्री देने पर समूह पर होगी कार्रवाई कलेक्टर
सभी शासकीय स्कूलों में मिड डे मील भोजन संचालित करने वाले समूह को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि विभागीय मेन्यू चार्ट और मानक मात्र से कम मध्यान भोजन सामग्री हरा साग सब्जी नहीं देने पर संचालक एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट कर दिया जाएगा। साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार देना प्रशासन की प्राथमिकता है।