CG NEWS : चलती ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, इधर पुल पर लटका ट्रक, यातायात हुआ बाधित

Acn18.com/कवर्धा, छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. पहली घटना कवर्धा जिले की है. यहां एक चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके बाद धू-धू कर पूरी ट्रक जलकर खाक हो गई. ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. दूसरी घटना जशपुर जिले की है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग विहीन पुल पर फंस गया. पुल के निचे गिरने से ट्रक बच गया और आधे में लटका हुआ है. जिसकी वजह से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. इन दोनों हादसों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ट्रक में लगी भीषण आग

कवर्धा के कोतवाली थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत राजानंदगाव बिलासपुर NH 130 के चंदैनी और नवागांव के बीच एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई. जलती ट्रक से चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रक धू-धू कर जल गई. दमकल की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आगजनी हुई होगी.

पुल पर फंसा ट्रक

जशपुर जिले के कोतबा-लवाकेरा हाईवे के रेलिंग विहीन पुल पर ट्रक फंस गया है. पुल के निचे गिरने से ट्रक बाल बाल बचा. इस घटना की वजह से 24 घंटे से वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है. दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने वाला पुल पर लोनिवि की अनदेखी से अक्सर हादसे होते रहते हैं.