acn18.com/ जशपुर। नाबालिग को अपने साथ काम का झांसा देते हुए लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजू खान को आखिरकार जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और कुनकुरी क्षेत्र में आकर मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के पुनीसोल से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिक के पिता ने नवंबर 2023 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुरानी पुरानी फाइलें फिर से खोली और इस मामले गंभीरता से लिया।
More Articles Like This
- Advertisement -