ACN18.COM रायपुर। शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश करेंगे। जो साय सरकार के एक पूरे वित्त वर्ष 24-25 के कामकाज पर आधारित होगा। पिछला सर्वेक्षण बघेल सरकार के 9 और साय के 4 माह का था। यह सर्वेक्षण,सालाना बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता है। कल परसो अवकाश को देखते हुए आज पेश किया जाएगा। इसमें प्रति व्यक्ति आय, रोजगार, सर्विस सेक्टर, एग्रीकल्चर विकास, सामाजिक और औद्योगिक विकास की स्थिति के साथ पशुधन की स्थिति की झलक मिलेगी ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का तीसरा दिन काफी नोकझोंक वाला रहा। सत्तापक्ष के विधायकों के साथ ही विपक्ष ने भी सरकार की जमकर घेराबंदी की। प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत ने बंद उद्योगों और मजदूरों के मुआवजे के भुगतान को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पंडरिया और कवर्धा के शक्कर कारखाने को सरकार ने पैसे नहीं दिए इसलिए दोनों बंद हो गए हैं। यह कैसी उद्योग नीति है।