acn18.com रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (purchased paddy) को लेकर किसानों में काफी नाराजगी दिख रही है। छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी लेकिन ऐसे में धान का उठाव नहीं होने के कारण केंद्रों में धान जमा हो गए जिसे देखते हुए बहुत से किसान धान बेचने से वंचित रह गए। जिसे लेकर किसानों ने धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वहीं अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के संकेत दिए है, वहीं शाम तक तारीख बढ़ाने का आदेश आने की आशंका है। सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में 150 लाख मीट्रिक टन तक धान खरीदी होगी।
बता दें कि राज्य में इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुसार किसानों से प्रति एकड़ के मान से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।छत्तीसगढ़ में अब तक 135 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन