spot_img

CG बोर्ड रिजल्ट..टॉप-10 में आत्मानंद स्कूल के 28 स्टूडेंट:दसवीं में 59 में से 21, बारहवीं में 20 में से 7 परीक्षार्थी मेरिट में शामिल

Must Read

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स में सबसे ज्यादा स्वामी आत्मानंद स्कूलों के छात्र शामिल हैं। 10वीं में इस बार कुल 59 छात्र टॉप-10 में रहे तो वहीं 12वीं में कुल 20 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है।

- Advertisement -

12वीं में 20 टॉपर छात्रों में से 7, और दसवीं के 59 टॉपर छात्रों में से 21 स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र हैं।

स्वामी आत्मानंद स्कूल (फाइल फोटो)

स्वामी आत्मानंद स्कूल (फाइल फोटो)

12वीं में आत्मानंद स्कूल के 7 बच्चों ने किया टॉप

12वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में कुल 20 छात्र हैं, उनमें से सेकेंड रैंक हासिल करने वाली कोपल अम्बस्ट, आयुषी गुप्ता को तीसरा रैंक, अदिति साहू और हिमांशी छठवां रैंक, यमुना और रीफा जावेरी ने 9वां रैंक हासिल किया है, ये सभी इंग्लिश मीडियम स्कूल से हैं। वहीं हर्श्वती साहू ने 5वां रैंक हासिल किया है वो स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल से हैं।

10वीं में आत्मानंद स्कूल के 21 छात्रों ने किया टॉप

10वीं क्लास में कुल 59 छात्र हैं, उनमें से फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली सिमरन शब्बा, श्रेयांश यादव तीसरा रैंक, अर्पिता शैलजी चौथा रैंक, निधि साहू 5वां रैंक, वंशिका साहू, दीमित्रा सिंह खाराग, प्रीति समदूर, रसीना चौहान 6वां रैंक, आयुष सोनकर, प्रेरणा साहू, उमा बरेठ, करीना सिंह 7वां रैंक हासिल किया है।

ख़ुशी तुवानी, तनिषा सिंह, तन्याश्री मढ़रिया, सलोनी सिंह ने 9वां रैंक, हेमाप्रग्या, रिया साहू, जागृति प्रजापति, मोना यादव ने 10 रैंक हासिल किया है, ये सभी बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल से हैं। वहीं चौथा रैंक हासिल करने वाली डॉली साहू स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल से हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CBI कोर्ट ने 3 आरोपी को 138 एनआई एक्ट में बाइज्ज़त बरी किया! जानें क्या है पूरा मामला

acn18.com/ रायपुर। मामला रायपुर क्षेत्र का है परिवादी शुभम अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 में 04 लोगो को कृष्णकांत, आशीष,...

More Articles Like This

- Advertisement -