acn18.com रायगढ़ :जिले में सड़क हादसे नहीं थम रहें हैं, मकर संक्रांति का मेला देखने पोरथ जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में पिकअप सवार करीब 13 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से चार को गंभीर चोट लगने पर रायगढ़ रेफर किया गया है। घायलों का उपचार बालाजी मेट्रो अस्पताल और अपेक्स अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, विगत दो दिनों से पोरथ में मकर संक्रांति पर मेला लगा हुआ है। जिसमें सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम महराजपुर निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण रविवार को पिअकप में सवार होकर पोरथ धाम मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे के आसपास रानीडीह के पास पिकअप वाहन से चालक अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई।